Ramayan11

खल वंदना

चौपाई :
* बहुरि बंदि खल गन सतिभाएँ। जे बिनु काज दाहिनेहु बाएँ॥
पर हित हानि लाभ जिन्ह केरें। उजरें हरष बिषाद बसेरें॥1॥
भावार्थ:-अब मैं सच्चे भाव से दुष्टों को प्रणाम करता हूँ, जो बिना ही प्रयोजन, अपना हित करने वाले के भी प्रतिकूल आचरण करते हैं। दूसरों के हित की हानि ही जिनकी दृष्टि में लाभ है, जिनको दूसरों के उजड़ने में हर्ष और बसने में विषाद होता है॥1॥
* हरि हर जस राकेस राहु से। पर अकाज भट सहसबाहु से॥
जे पर दोष लखहिं सहसाखी। पर हित घृत जिन्ह के मन माखी॥2॥
भावार्थ:-जो हरि और हर के यश रूपी पूर्णिमा के चन्द्रमा के लिए राहु के समान हैं (अर्थात जहाँ कहीं भगवान विष्णु या शंकर के यश का वर्णन होता है, उसी में वे बाधा देते हैं) और दूसरों की बुराई करने में सहस्रबाहु के समान वीर हैं। जो दूसरों के दोषों को हजार आँखों से देखते हैं और दूसरों के हित रूपी घी के लिए जिनका मन मक्खी के समान है (अर्थात्‌ जिस प्रकार मक्खी घी में गिरकर उसे खराब कर देती है और स्वयं भी मर जाती है, उसी प्रकार दुष्ट लोग दूसरों के बने-बनाए काम को अपनी हानि करके भी बिगाड़ देते हैं)॥2॥

34. 35).Again, I greet with a sincere heart the malevolent class, who are hostile without
purpose even to the friendly, to whom other's loss is their own gain, and who delight
in other's desolation and wail over their prosperity. They try to eclipse the glory of
Vishnu and lord Shiv even as the demon Råhu intercepts the light of the full moon (during
what is known as the lunar eclipse); and they are valiant like the reputed king
Sahastrabahu* (so-called because of his possessing a thousand arms) in working
other's woe. They detect other's faults as if with a thousand eyes and their (designing)
mind mars other's interests even as a fly spoils clarified butter.
* Sahastrabahu was a mighty warrior and a contemporary of Ravan, who was once captured and held captive by him.He was slain by Parasuram.


*My understanding: The great Tulsidas is greeting the rouge persons.That's the difference between a saint^ and a common people like us. He is open for both good and bad, otherwise how valmiki would have born.
🙂Poet is describing rouge people in very interesting way.
^See the definition of Saint in Ramayan4@ rajiv.nirvana.blogspot.com
जय श्री राम।

Comments

Popular posts from this blog

Ramayan